काशी में माघ पूर्णिमा पर करीब 2 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
उदया तिथि में माघ पूर्णिमा का पर्व शनिवार यानी आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वाराणसी के घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भोर से भीड़ लगी रही। गंगा घाटों पर स्नानार्थियों के आने का सिलसिला जारी है। आसपास के जिलों से किसानों और ग्रामीणों का रेला ट्रेन और बसों से लगातार आ रहा है। आसपास के इलाकों से आस्थावान पैदल भी पहुंच रहे हैं।
शनिवार को सुबह लोगों ने भारी संख्या में गंगा घाटों पर स्नान किया। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ ही माघ मास का समापन भी आज हो जाएगा। इसके साथ ही माघ मास के अनुष्ठान पर भी विराम लग जाएगा।
काशी में गंगा के साथ ही गंगा गोमती के तट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़ें। माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए सुबह में 51 मिनट का सर्वोत्तम मुहूर्त रहा।
काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने बताया कि माघ पूर्णिमा आज शाम को 5:59 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि में माघी पूर्णिमा का स्नान, दान और अनुष्ठान सुबह से किया जा रहा है।
आचार्य ने बताया कि मघा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा पर स्नान, दान और पुण्य का विशेष महत्व है। स्नान और दान के लिए सुबह 5:11 बजे से सुबह 6:02 बजे तक का मुहूर्त सर्वाधिक शुभ रहा। इसके बाद भी स्नान का सिलसिला जारी है।