मध्य प्रदेश : विदिशा के नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे मृत मिला तेंदुआ
विदिशा जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर मृत तेंदुआ मिला है। हालांकि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई या नहीं, इसका पता लगाने की जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश के विदिशा अंतर्गत आने वाले ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर सड़क किनारे तेंदुआ की हुई मौत की खबर से सनसनी फैल गई। वन अमले को सूचना मिलने विदिशा डीएफओ ओंकार सिंह मसकोले तथा वन विकास निगम के डीएम तरुण कौरव ने तेंदुए की मौत के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण किया।
विदिशा वन विकास निगम के डीएफओ ने बताया कि नेशनल हाईवे 146 पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग द्वारा डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डीएफओ ने कहा है कि प्रथम दृष्टता एक्सीडेंट से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा की तेंदुए की मौत किस कारण हुई है।