पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिलता है किसान क्रेडिट स्कीम का फायदा
देश में किसानों के विकास के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजना में से एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) भी है। इसमें सरकार सालाना 6,000 रुपये की राशि देता है।
यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिलती है। 28 फरवरी 2024 (बुधवार) को सरकार पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) जारी करेंगे।
पीएम किसान योजना के लाभार्थी को किसान क्रेडिट स्कीम (Kisan Credit Scheme) का लाभ भी मिलता है। इसमें किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाती है। अगर किसान समय से पहले लोन की राशि चुका देता है तब उन्हें सब्सिडी का लाभ भी मिलता है।
किसान क्रेडिट स्कीम के बारे में
अगर कोई भी किसान पशुपालन, मछली पालन या फिर खेती से संबंधित कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ले सकता है। यह शॉर्ट टर्म लोन होता है। इसमें किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है।
यह लोन 2 फीसदी से 4 फीसदी तक के ब्याज दर पर दिया जाता है।
इस लोन को चुकाने के लिए किसानों को काफी समय मिलता है। इस स्कीम में कम ब्याज दर,फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन, बीमा कवरेज जैसे कई लाभ भी दिये जाते हैं। इसके अलावा किसानों को सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड का लाभ मिलता है
कैसे करें आवेदन
- आपको अपने पास के बैंक ब्रांच जाकर आवेदन करना होगा।
- अब आप यहां किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म मांग सकते हैं।
- इस फॉर्म के साथ आपको आईडी-प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- अब आप फॉर्म को भरकर बैंक में जमा कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को वेरीफाई कर दिया जाएगा और आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।