सूखाताल क्षेत्र स्थित पार्किंग में शुल्क को लेकर पर्यटकों ने जमकर मारपीट की ,कोतवाली में भी हंगामा

शहर के सूखाताल क्षेत्र स्थित पार्किंग में शुल्क को लेकर पर्यटकों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। मामला हाथापाई तक पहुंचा तो पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। इधर दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहां भी दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। हालांकि करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब दस बजे दिल्ली के पर्यटकों ने अपना वाहन सूखाताल पार्किंग में खड़ा किया। पार्किंग में तैनात कर्मी ने पर्यटकों से शुल्क लेकर पर्ची भी थमा दी। वाहन खड़ा करने के करीब दस मिनट बाद पर्यटक वापस पार्किंग में पहुंचे और पर्ची देकर शुल्क वापस करने की मांग करने लगे। मगर पार्किंग में तैनात कर्मी ने पर्ची कट जाने पर शुल्क वापस नहीं दिए जाने की बात कही। यह सुनते ही पर्यटकों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। वाहन में बैठी महिला पर्यटक ने बाहर उतर पार्किंग कर्मी से हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसके पुरुष साथियों ने अन्य कर्मियों से भी मारपीट कर दी।

मामला बढ़ता देख पार्किंग कर्मी ने लिया गया शुल्क लौटा दिया। साथ ही आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत किया। जिसके बाद पर्यटक कोतवाली पहुंच गए। पीछे पार्किंग कर्मचारी और संचालक भी कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से हाथापाई शुरू कर दी। प्रभारी कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तब जाकर दोनों पक्ष शांत हुए। इस दौरान करीब दो घंटे तक कोतवाली में तनातनी का माहौल रहा। प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी के बाद समझौता हो गया। जिस कारण दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button