बरेली : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादले

बरेली में लोकसभा चुनाव से पहले एसएसपी सुशील घुले ने फिर से कई थानेदारों व महत्वपूर्ण पटल के अधिकारी बदल दिए हैं। शहर से लेकर देहात तक बदलाव किया गया है। कैंट, सुभाषनगर और फतेहगंज पूर्वी समेत आठ थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। इससे पहले 22 फरवरी को 82 दरोगाओं का तबादला किया गया था। 

सुभाषनगर थाने के प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी को फतेहगंज पूर्वी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। आईजीआरएस प्रभारी सतीश कुमार राय को सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। फतेहगंज पूर्वी से ओमप्रकाश गौतम को प्रभारी क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग भेजा गया है। 

आंवला थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा को नवाबगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक, श्रवण कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर वीरेश कुमार को आंवला थाना प्रभारी, कैंट इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को प्रभारी मॉनीटरिंग सेल, भमोरा थाना की प्रभारी परमेश्वरी को क्योलड़िया थाना प्रभारी, क्योलड़िया थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी थाने में एसएसआई भेजा गया है।

वंदना सिंह बनीं महिला थाना प्रभारी
एंटी रोमियो सेल प्रभारी वंदना सिंह को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहां से छाया सिंह को शाहजहांपुर के लिए रिलीव कर दिया गया। पुलिस लाइन से लव सिरोही को सिरौली थाने का प्रभारी निरीक्षक, राजेश कुमार को सीसीटीएनएस प्रभारी और पुलिस कार्यालय की सीमा को एंटी रोमियो सेल प्रभारी बनाया है। 

इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र कुमार सागर को आईजीआरएस प्रभारी, पुलिस लाइन से प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को किला थाने के इंस्पेक्टर क्राइम, फतेहगंज पश्चिमी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर व सीसीटीएनएस प्रभारी रामअवतार सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना शेरगढ़ से इंस्पेक्टर क्राइम यशपाल को अब इज्जतनगर थाने में इसी पद पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency