दून में आज सीएम धामी करेंगे मेगा रोड शो

देहरादून में आज मुख्यमंत्री धामी मेगा रोड शो करेंगे। सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के रोड शो को देखते हुए कई मार्गों के रूट बदले हुए रहेंगे। विक्रमों के रूट को भी बदला गया है। हालांकि, यह डायवर्जन आवश्यकतानुसार ही किया जाएगा। मसलन यदि भीड़ बड़ी तो रूट को छोटा या डायवर्ट किया जा सकता है।

इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है। रूट डायवर्जन व्यवस्था दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र विशेष में आने पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग भी करने की अपील की गई है।

रोड शो का रूट

होटल अभिनंदन -अंबर पैलेस तिराहा–रेसकोर्स बन्नू स्कूल चौक से कार्यक्रम स्थल

विक्रम और मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

रूट नंबर तीन- आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे

रूट नंबर पांच-आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जायेगा

रूट नंबर आठ-आवश्यकतानुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किया जाएगा

रूट नंबर सात व नौ-बिंदाल चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

रूट नंबर दो-आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा

बाहर से आने वाली बसों के लिए पार्किंग

ऋषिकेश हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बस-धर्मपुर – नेगी तिराहा – गेट नंबर दो से पुलिस लाईन ।

विकासनगर, ,शिमला बाईपास, मसूरी रोड की ओर से आने वाली बस-चकराता रोड–सुभाष रोड से पीएनबी बैंक के पास लोगों को उतारेंगी और गुरुद्वारा ग्राउंड में पार्क होंगी।रायपुर की ओर से आने वाली बस-फव्वारा चौक–आराघर टी–जंक्शन–सिद्धार्थ रेजीडेंसी के पास लोगों को उतारेंगी और परेड ग्राउंड में पार्क होने के बाद गुरुद्वारा ग्राउंड रेसकोर्स व दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर पार्क होंगी

रोड शो में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग

रेलवे स्टेशन, रेसकोर्स और आराघर में खाली होने के बाद परेड ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे

गुरुद्वारा ग्राउंड व पुलिस लाइन पार्किंग भर जाने के बाद वाहनों को परेड ग्राउंड में पार्क किया जा सकेगा

बैरियर

1- दामिनी चौक 2- गुरुनानक चौक 3- बन्नू स्कूल चौराहा 4- नेगी तिराहा 5- पीएनबी तिराहा 6- अभिनंदन होटल त्यागी रोड

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency