गोंडा: मालगाड़ी से कोयला उतार रही पोकलैंड मशीन बनी आग का गोला,

रामनगरी अयोध्या के निकट सरयू नदी के बगल एक बड़ा हादसा टल गया। कटरा रेलवे पर ट्रक पर कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन में शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पोकलैंड का अग्रभाग धू-धूकर जलने लगा। हादसे के चलते स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों और काम कर रहे मजदूरों की होशियारी के चलते आनन-फानन आग पर काबू पा लिया गया।

शुक्रवार सुबह करीब दस बजे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी गाड़ी खड़ी थी जिससे मजदूर कोयला उतार रहे थे। पोकलैंड मशीन कोयला ट्रक पर लोड कर रही थी कि अचानक शार्ट-सर्किट से पोकलैंड मशीन में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। मशीन के चालक जितेंद्र ने कूदकर अपनी जान बचाई।

पोकलैंड मशीन में आग की लपटों को देख कर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्टेशन के कर्मचारियों तथा कोयला उतार रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने के जुट गए और मिट्टी डाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पोकलैंड मशीन का अग्रभाग पूरी तरह से जल चुका था।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मालगाड़ी के डिब्बे अथवा कोयले के ढेर में आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency