चमकेगी काशी, शहर के 91 वार्डों में हर 500 मीटर पर एक सफाई कर्मचारी

शहर के 91 वार्डों में बीट मैप आधारित सफाई कराई जाएगी। हर 500 मीटर के लिए सफाई कर्मचारी से लेकर सफाई निरीक्षक तक की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी। जिन स्थानों पर कैमरा होगा वहां कैमरे से और जहां कैमरे नहीं हैं वहां व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर निगरानी की जाएगी। इसके लिए नगर निगम कार्य योजना बनाई है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

पहले चरण में बीट मैप आधारित गंगा घाटों से सटे 9 वार्डों में सफाई शुरू की गई है। यहां कुल 274 बीट तैयार किया गया है। इनमें राजघाट, प्रहलाद घाट, बिंदु माधव, कालभैरव, दशाश्वमेध, बंगाली टोला, बागाहाड़ा, शिवाला, नगवां वार्ड हैं। बेहतर परिणाम मिलने पर इस सुविधा को बाकी वार्डों में लागू किया जाएगा।

सफाई कर्मचारियों की भी शिफ्टवार तैनाती की जाएगी। इन वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठान की व्यवस्था के लिए गाड़ियों का भी निर्धारण किया जाएगा। शत प्रतिशत कूड़ा उठान की मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी। उठान के बाद कूड़ा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बेहतर साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त की ओर से टीम गठित की गई है।

कूड़ा गाड़ियों की निगरानी जीपीएस से की जा रही है। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक से हो रही है। आने वाले दिनों में स्मार्ट वॉच के जरिये सफाई कर्मचारियों की निगरानी होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी
अभी नौ वार्डों में बीट मैप के जरिये सफाई हो रही है। बाकी 91 वार्डों में भी बीट मैप आधारित सफाई होगी। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। – डॉ. पीके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय