बिहार: पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की है। दरअसल, पशुपति पारस एनडीए में सीट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, “5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा, जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।”

बता दें कि बीते सोमवार को एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा हुई थी, जिसमें पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है। एनडीए में चिराग को 5 सीटें मिली हैं हालांकि अब पशुपति पारस के राजद में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह राजद के संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button