फर्रुखाबाद: शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

फर्रुखाबाद जिले में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंगलवार भोर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड़ निवासी विवेक मिश्रा की जेएनवी रोड़ पर जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई।

राहगीरों ने दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी। घर से बाहर आकर दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड का नंबर काफी देर तक नहीं लगा। पड़ोस के घर पर लगे सबमर्सिबल को चलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

दुकानदार विवेक मिश्रा ने बताया कि दुकान में संभवत: शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। दुकानदार ने बताया कि होली पर्व होने के कारण दो दिन पहले जनरल स्टोर की दुकान में जरूरत का सारा सामान भरा था। आग लगने से सारा सामान, फ्रिज, मोबाइल आदि जलकर खाक हो गया। लगभग 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button