यूपी: होली पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिए जिलों को दिया 51 कंपनी पीएसी बल

होली पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर पीएसी की 51 कंपनियां जिलों को दी गई हैं। ये कंपनियां 61 जिलों के साथ सात जिलों के जीआरपी को भी दी गई हैं, जो कानून-व्यवस्था और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी।

इनमें पांच पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज भी शामिल हैं। इस बाबत आईजी पीएसी आशुतोष कुमार ने आदेश जारी किया है।

आदेश के मुताबिक कंपनियां 22 मार्च से 27 मार्च तक कानून-व्यवस्था संभालने में सहयोग करेंगी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय