पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने के लिए ये बैंक दे रहे हैं लोन
केंद्र सरकार ने हर घर में मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। इस योजना में आवेदक को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार से सब्सिडी मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) लॉन्च की थी। बाद में इस स्कीम का नाम बदलकर पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana) कर दिया गया था।
इस स्कीम के तहत देश में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जाएंगे। हाल में कैबिनेट ने इस स्कीम के लिए 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इस योजना का लाभ उठाकर जो भी लाभार्थी सोलर पैनल लगाता है उन्हें हर महीने 300 यूनिट्स बिजली मुफ्त मिलेगी। योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए देश के कई बैंक लोन भी ऑफर कर रहे हैं।
ये बैंक दे रहे हैं लोन
देश के कई बैंक योजना के तहत लोन ऑफर कर रहे हैं।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी लोन का ऑफर दे रही है। अगर 3 kw लगाते हैं तो एसबीआई अधिकतम 2 लाख रुपये तक का लोन देती है। हालांकि, लोन के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) 3 kw के सोलर सिस्टम लगवाने पर अधिकतम 6 लाख रुपये का लोन देगा।
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 10kw के सिस्टम पर 6 लाख रुपये का लोन दे रहा है।
- केनरा बैंक (Canara Bank) 3kw के सोलर सिस्टम पर 2 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
सेंट्रल गवर्नमेंट प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी भी दे रही है। इसमें अलग- अलग रूफटॉप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दे रही है।
अब 1 kw के सोलर सिस्टम पर 30,000 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो वहीं, 2 kw के सिस्टम पर 6,000 रुपये और 3 kw पर 78,000 रुपये सब्सिडी के तौर पर दी जा रही है।