इस साल क्या है ‘मेट गाला’ की थीम, कौन करेगा होस्ट? जानिए

मेट गाला यह एक ऐसा फैशन इवेंट है, जिसका इंतजार हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों को रहता है। फैशन लवर्स के लिए ये इवेंट किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। इसका आयोजन 2005 के बाद से हर साल मई के पहले सोमवार को होता है। ऐसे में इस बार ये इवेंट 6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है।

मेट गाला 2024 कई मायनों में इस बार खास होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार इसकी थीम क्या रखी गई है, कौन इसे होस्ट करने वाला है। कौन-कौन से सेलिब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं।

कब और कितने बजे शुरू होगा इवेंट
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह इवेंट शाम को 5:30 बजे शुरू होता है और लगभग 8 बजे तक खत्म हो जाता है। इसमें शामिल होने के लिए हर गेस्ट को एक स्लॉट अलॉट किया जाता है।

क्या है इस साल की थीम
इस साल की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन’ रखी गई है, जो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 प्रदर्शनी के टाइटल को दर्शाती है। स्लीपिंग ब्यूटी के तहत मशहूर हस्तियां चार शताब्दियों के अनूठे कपड़ों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगे, जो इन्हें देखने वालों को फैशन से जुड़ा एक नया नजरिया देगी।

क्या रखा गया है ड्रेस कोड
इस बार इसमें शामिल होने वाले गेस्ट्स को ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ के लिए ड्रेस पहनने का निर्देश दिया गया है, जिसका नाम जेजी की 1962 की शॉर्ट कहानी के नाम पर रखा गया है।

कौन करेगा इसे होस्ट
मेट गाला 2024 इवेंट की सह-अध्यक्षता अन्ना विंटोर के साथ जेनिफर लोपेज, ज़ेंडाया, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी करने वाले हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो इवेंट के अंदर का नजारा दिखाने के लिए, वोग लगातार चौथे साल इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। होस्ट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल इसमें ला ला एंथोनी, डेरेक ब्लासबर्ग, एम्मा चेम्बरलेन और क्लो फाइनमैन शामिल थे।

किसे मिला है इनविटेशन
मेट गाला में शामिल होने वाले गेस्ट्स की लिस्ट सीक्रेट होती है। इसके इनविटेशन का काम काज अन्ना विंटोर देखती हैं। इस इवेंट में शामिल होने के लिए भले ही कोई भी डिजाइनर या ब्रांड मेट गाला में पूरी टेबल खरीदने के लिए सक्षम हो, लेकिन अन्ना विंटोर के पास ये अधिकार है कि किसे इवेंट में बुलाना है और किसे नहीं। कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के एक प्रवक्ता के अनुसार, इस साल 2023 की तरह ही लगभग 400 लोग चुने गए हैं।

फिलहाल, रिहाना ने अपनी मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। वहीं, होस्ट को देखते हुए बेन एफ्लेक, लोपेज के पति वहां दिखाई दे सकते हैं। ठीक इसी तरह एल्सा पातकी, हेम्सवर्थ की पत्नी नजर आ सकती हैं। इनके अलावा जोश ओकोनोर, टेलर रसेल और जेमी डोर्नन जैसे चेहरे भी दिख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency