देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना पटना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों (Most Polluted City) में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। एक्यूआई 316 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राज्य के अन्य चार शहरों में ‘खराब’ एक्यूआई दर्ज किया गया जिसमें सीवान (282), मुजफ्फरपुर (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) शामिल हैं। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा जहां एक्यूआई 346 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, लंबे समय तक ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता रहने पर सांस लेने से संबिधत बीमारियां हो सकती हैं। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा, ‘‘यह सच है कि राज्य के कुछ शहरों में कम हवा की गति, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन किए बिना चल रही निर्माण गतिविधियां और हाल ही में पटना और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाओं के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है।” 

बीएसपीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा।बारिश निश्चित रूप से कुछ तत्काल राहत लाएगी हालांकि राज्य के कुछ शहरों में बिगड़ते AQI स्तर को काबू करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपना अभियान तेज करेगा।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय