मां गंगा की पूजा के समय जरूर करें ये आरती, सभी दुख और संताप होंगे दूर

देशभर में गंगा सप्तमी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रातः काल से पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। साथ ही मां गंगा और सूर्य देव की पूजा कर रहे हैं। ज्योतिषियों की मानें तो गंगा सप्तमी तिथि पर सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। अतः आज ही वृषभ संक्रांति भी है। शास्त्रों में वर्णित है कि गंगा सप्तमी तिथि पर गंगा स्नान करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है। अगर आप भी अपने जीवन में व्याप्त दुख और संताप से निजात पाना चाहते हैं, तो गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा करें। इस समय गंगा चालीसा का पाठ और मंत्र जप करें। पूजा के अंत में ये आरती जरूर करें।

मां गंगा आरती
हर हर गंगे, जय माँ गंगे,

हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥

ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥

चंद्र सी जोत तुम्हारी जल निर्मल आता ।

शरण पडें जो तेरी सो नर तर जाता ॥

ॐ जय गंगे माता…

पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता ।

कृपा दृष्टि तुम्हारी त्रिभुवन सुख दाता॥

ॐ जय गंगे माता…

एक ही बार जो तेरी शारणागति आता ।

यम की त्रास मिटा कर परमगति पाता॥

ॐ जय गंगे माता…

आरती मात तुम्हारी जो जन नित्य गाता ।

दास वही सहज में मुक्त्ति को पाता॥

ॐ जय गंगे माता…

ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता मनवांछित फल पाता॥

ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।

सूर्य आरती

जय जय जय रविदेव,जय जय जय रविदेव ।

रजनीपति मदहारी,शतलद जीवन दाता ॥

पटपद मन मदुकारी,हे दिनमण दाता ।

जग के हे रविदेव,जय जय जय स्वदेव ॥

नभ मंडल के वाणी,ज्योति प्रकाशक देवा ।

निजजन हित सुखराशी,तेरी हम सब सेवा ॥

करते हैं रविदेव,जय जय जय रविदेव ।

कनक बदन मन मोहित,रुचिर प्रभा प्यारी ॥

नित मंडल से मंडित,अजर अमर छविधारी ।

हे सुरवर रविदेव,जय जय जय रविदेव ॥

जय जय जय रविदेव,जय जय जय रविदेव ।

रजनीपति मदहारी,शतलद जीवन दाता ॥

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय