256GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

Realme P1 5G को कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। 22 अप्रैल से इसके लिए सेल लाइव हुई थी। अब यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्टेड है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यहां इस पर मिल रहे ऑफर्स और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज
Realme P1 5G को खरीदने पर फ्लिकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। पीकॉक ग्रीन और फॉइनिक्स रेड कलर ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

पुराने फोन के लिए 13,150 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा। अगर आप टर्म एंड कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो फोन की प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाती है।

इस ऑफर को लागू होने के बाद फोन की कीमत 6,000 रुपये रह जाती है। लेकिन ध्यान रखें इसके लिए फोन की कंडीशन सही होना पहली शर्त है। यह फोन फ्लिकार्ट पर 18,999 रुपये की कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज के साथ लिस्टेड है।

Realme P1 5G स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर:
फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया गया है। चिपसेट 6nm तकनीक पर काम करता है। इसे Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

रैम और स्टोरेज: रियलमी के इस फोन को कंपनी 8GB + 8GB तक डायनैमिक रैम के साथ पेश करती है। फोन 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

डिस्प्ले: इसमें 2400*1080 FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.67 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

बैटरी: फोन में पावर के लिए 45 वॉट की सुपरवुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें USB Type-C Port दिया गया है।

कैमरा: इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर 50MP Al कैमरा, 2MP B&W कैमरा मिलता है।

Related Articles

Back to top button