इन सामान्य लक्षणों से करें डेंगू की पहचान
गर्मियां आते ही तेज धूप और गर्मी के साथ मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ जाता है। इसके साथ ही मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। डेंगू (Dengue) मच्छरों से होने वाली एक सबसे आम लेकिन बेहद गंभीर बीमारी है। ऐसे इस बीमारी और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 16 मई को नेशनल डेंगू डे (National Dengue Day 2024) मनाया जाता है। इस मौके पर आज जानते हैं डेंगू और इसके कुछ आम लक्षणों के बारे में-
क्या है डेंगू?
डेंगू मच्छरों से होने वाला एक वायरल संक्रमण है। यह मच्छरों से मनुष्यों में फैलता है और ट्रॉपिकल और सब-ट्रॉपिकल रीजन में ज्यादा आम है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से इंसानों में फैलता है। दुनिया की लगभग आधी आबादी अब डेंगू के खतरे में है और हर साल अनुमानित 100-400 मिलियन संक्रमण होते हैं।
डेंगू के सामान्य लक्षण?
गंभीर सिरदर्द
तेज सिरदर्द डेंगू का एक प्रमुख लक्षण है। डेंगू होने पर अकसर व्यक्ति को आंखों के पीछे तेज सिरदर्द का अहसास होता है। यह दर्द लगातार बना रहता है और इसमें आंखें हिलाने पर भी दर्द हो सकता है।
शरीर में दर्द और जोड़ों में दर्द
डेंगू बुखार होने पर मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द हो सकता है, जिससे अकसर हड्डियों और जोड़ों में दर्द होता है। यही वजह है कि डेंगू को “हड्डी तोड़ बुखार” के नाम से भी जाना जाता है।
तेज बुखार
अगर कोई व्यक्ति डेंगू का शिकार है, तो इसके लक्षण अकसर अचानक तेज बुखार के साथ शुरू होते हैं, जो आमतौर पर 104°F (40°C) या इससे अधिक तक पहुंच जाता है। डेंगू का यह बुखार 2 से 7 दिन तक रह सकता है।
ब्लीडिंग
गंभीर मामलों में, डेंगू के कारण नाक और मसूड़ों से ब्लीडिंग हो सकती है और इसकी वजह से आसानी से चोट लग सकती है। यह डेंगू हेमरेजिक फीवर जैसी ज्यादा गंभीर स्थिति का संकेत दे सकता है।
रैश
डेंगू बुखार शुरू होने के 2 से 5 दिनों के बीच शरीर में दाने यानी रैश विकसित हो सकते हैं। यह आम तौर पर बाहों, पैरों और अन्य हिस्सों पर दिखाई देते हैं और छोटे लाल धब्बों से लेकर बड़े धब्बों तक हो सकते हैं।