विंडो या स्प्लिट एसी: बिजली की कम खपत और कूलिंग के मामले में कौन है बेस्ट; जाने

गर्मियों के सीजन में बिना एसी के समय बिताना मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर एसी के बारे में अधिकतर लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है। जब लोग एसी खरीदने चाहते हैं तो वह विंडो या स्प्लिट एसी में ही कन्फ्यूज हो जाते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता है कि उनके लिए वाकई कौन सा एसी बेस्ट है और किसे इस्तेमाल करने से बिजली खर्च कम आएगा।

यहां विंडो और स्प्लिट एसी के बारे में आपका कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं। बिजली की कम खपत और कूलिंग के मामले में कौन बेस्ट है। यह भी आपको पता चल जाएगा।

स्प्लिट एसी
स्प्लिट एसी को विंडो एसी की तुलना में बेहतर विकल्प माना जाता है। इस तरह के एसी आधुनिक होते हैं और कूलिंग के मामले में भी बढ़िया परफॉर्मेंस करती है। इस तरह के एसी कमरे को जल्दी ठंड़ा कर देते हैं। इनमें विंडो एसी के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जाते हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। इस एसी में दो आमतौर पर दो यूनिट लगी होती हैं, जो अपने हिसाब से इनडोर और आउटडोर में कूलिंग को एडजस्ट कर लेती है।

विंडो एसी
विंडो एसी स्प्लिट एसी की तुलना में कम आधुनिक होती है। इन्हें ज्यादा स्पेस को देखते हुए डिजाइन नहीं किया जाता है। बल्कि, इन्हें एक छोटे साइज वाले कमरे के लिहाज से डिजाइन किया जाता है। स्प्लिट एसी की तुलना में इनमें लिमिटेड फीचर्स की ही पेशकश की जाती है। जिस वजह से इनकी कीमत भी कम होती है। इनमें कूलिंग मोड भी सीमित ही मिलते हैं। दूसरी चीज कमरे को ठंडा करने में इन्हें ज्यादा वक्त भी लगता है।

किसे खरीदना फायदेमंद
अब सवाल है कि कौन सा एसी खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा तो इसका जवाब आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। अगर आप ज्यादा एरिया को ठंडा रखने के लिए एसी खरीदना चाहते हैं और बजट की चिंता नहीं है तो स्प्लिट एसी की तरफ चले जाना चाहिए। वहीं एक छोटे कमरे को ध्यान में रखते हुए एसी खरीद रहे हैं तो आप विंडो एसी खरीद सकते हैं। विंडो एसी स्प्लिट एसी की तुलना में सस्ते आते हैं।

Related Articles

Back to top button