Mahindra XUV 3XO के Top वेरिएंट AX7 L को खरीदना होगा फायदे का सौदा या होगा नुकसान

Mahindra Auto भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर XUV 3XO को ऑफर कर रही है। कंंपनी ने इस एसयूवी को बीते महीने ही लॉन्‍च किया गया है। अगर आप भी इसे बुक करवाने का मन बना रहे हैं, तो क्‍या इसके Top वेरिएंट AX7L को खरीदने में समझदारी होगी या फिर इसकी जगह अन्‍य विकल्‍प को चुना जा सकता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कैसा है Mahindra XUV 3XO का AX7L वेरिएंट

महिंद्रा की ओर से XUV 3XO के टॉप वेरिएंट (Mahindra XUV 3XO Variant) के तौर पर AX7 L को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर करती है। जिनको किसी भी दूसरे वेरिएंट में ऑफर नहीं किया जाता है।

कितने दमदार इंजन के विकल्‍प

कंपनी अपनी एसयूवी के टॉप वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन का विकल्‍प देती है। इसमें पेट्रोल इंजन के तौर पर 1.2 लीटर TDGI पेट्रोल का विकल्‍प मिलता है, जिससे 96 किलोवाट की पावर और 230 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। एसयूवी में सिर्फ एक ही डीजल इंजन का विकल्‍प मिलता है। इसमें डीजल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का CRDE इंजन मिलता है, जिससे 85.8 किलोवाट की पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक का विकल्‍प मिलता है, लेकिन डीजल इंजन के साथ सिर्फ कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन (XUV 3XO transmission Options) को देती है।

कैसे हैं फीचर्स

महिंद्रा ने XUV 3XO में कई बेहतरीन फीचर्स (Mahindra XUV 3XO AX7L Features) को दिया है। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी एसयूवी में ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें ADAS Level-2, 360 डिग्री सराउंड व्‍यू, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर के साथ सिस्‍टम, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्‍ड जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट्स, ग्‍लॉसी फिनिश ग्रिल, ड्रॉप डाउन एलईडी डीआरएल, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हरमन कार्डन प्रीमियम ऑडियो,10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्‍काईरूफ, की-लैस एंट्री, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, पुश बटन स्‍टार्ट, फ्रंट पार्किंग असिस्‍ट सिस्‍टम, 60:40 स्प्लिट सीट, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, टाइप-सी फास्‍ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी सहित 35 सेफ्टी फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है।

कितनी है लंबाई-चौड़ाई

Mahindra XUV 3XO को कंपनी की ओर से 3990 एमएम लंबाई के साथ लाया गया है। इसकी चौड़ाई 1821 एमएम, ऊंचाई 1647 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2600 एमएम है। एसयूवी में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है और इसमें सामान रखने के लिए 364 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जा रहा है।

कितनी है कीमत

XUV 3XO के टॉप वेरिएंट AX7L की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 12.49 लाख रुपये से हो जाती है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है।

Related Articles

Back to top button