Hero और Harley कर रहीं विस्‍तार की तैयारी, मिलकर लॉन्‍च करेंगी नई बाइक्‍स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन जल्‍द ही नई बाइक्‍स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती हैं। रिपोर्ट्स में दोनों कंपनियों के विस्‍तार को लेकर और क्‍या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Hero और Harley लाएंगी नई बाइक्‍स
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp और अमेरिका की प्रमुख दो पहिया कंपनी Harley Davidson भारत में अपना विस्‍तार करने की तैयारी कर रही हैं। दोनों कंपनियां मिलकर जल्‍द ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर सकती हैं और इसके अलावा दोनों कंपनियों की साझेदारी में कई और बेहतरीन बाइक्‍स को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

किस सेगमेंट में आएंगी बाइक्‍स
फिलहाल कंपनी की ओर से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर भारत में कई और प्रीमियम सेगमेंट में बाइक्‍स को ला सकती हैं। जिसमें 500सीसी और उससे बड़ी बाइक्‍स के सेगमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही हॉर्ले की सभी बाइक्‍स का उत्‍पादन, सर्विस, बिक्री को भी हीरो ही संभालेगी।

साझेदारी में लॉन्‍च हुई है एक बाइक
हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन की साझेदारी में एक बाइक को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। दोनों कंपनियों ने मिलकर X440 बाइक को भारत में साल 2023 में लॉन्‍च किया था। इस बाइक को पूरी तरह से हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया था, लेकिन इसे हॉर्ले डेविडसन के नाम से भारत में लाया गया था। जिसे ग्राहकों की ओर से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।

क्‍या है खासियत
हीरो और हॉर्ले की ओर से पेश की गई X440 बाइक हॉर्ले की सबसे सस्‍ती बाइक के तौर पर लाई गई थी। इसमें 440सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया था। इसके अलावा इस बाइक में एलईडी लाइट्स, डबल बैरल एग्‍जॉस्‍ट, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 2.40 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.80 लाख रुपये रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency