नए अपडेट का साथ बीजीएमआई यूजर्स को मिलेगा A7 Royale Pass

पॉपुलर बैटल ग्राउंड मोबाइल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) यूजर्स को जल्द ही नया अपडेट (BGMI 3.2 Update) मिलने वाला है। बीजीएमआई की पब्लिशर क्राफ्टन समय-समय पर गेम के लिए नए अपडेट जारी करता रहता है। नए गेम के साथ गेमर्स को A7 Royale Pass ऑफर किए जाएंगे। यह पास गेम में प्लेयर्स को कई रिवार्ड और फ्रेश कंटेंट ऑफर करेगा। बीजीएमआई के अपकमिंग रॉयल पास के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो A6 Royale Pass बीजीएमआई गेमर्स के लिए जून महीने के पहले हफ्ते में रोलआउट किया जा सकता है। यह पास 100 लेवल अपग्रेड रिवार्ड और कई मजेदार थीम ऑफर करेगा। यहां हम आपको BGMI A7 Royale Pass के सभी रिवार्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

BGMI A7 Royale Pass : Rewards
यहां हम आपको ए7 रॉयल पास के रैंक के साथ मिलने वाले रिवार्ड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

रैंक 1 – बायो स्काउट सेट, बायो स्काउट मास्क

रैंक 10 – नाइटस्कैप ग्लेडिएटर लेविट्रॉन

रैंक 15 – स्कीमिंग इमोट, प्रीसिशन क्रेवर प्लेन स्किन

रैंक 20 – बायो स्काउट हेलमेट स्किन

रैंक 25 – कॉस्मिक जंप पैरेशूट स्किन

रैंक 30 – फोनो टैम्पो विक्टर स्किन, ग्रेसफुल वॉचर इमोट

रैंक 40 – ग्रेसफुल वॉचर सेट और मास्क

रैंक 50 – नाइटस्केप ग्लेडिएटर Gladiator PP19 Bizon (लेवल 1)

रैंक 55 – गेटिंग पंप इमोट, फोटो टैम्पो MK47 स्किन

रैंक 60 – पल्सबॉक्स बैकपैक

रैंक 65 – Rp अवतार A7, आर्मड माउटेंट ऑर्नामेंट

रैंक 70 – टैकवॉलर सेट, प्रेसिशन क्रेवर G36C स्किन

रैंक 80 – टेकवॉकर Uzi स्किन, नाइटस्केप ग्लेडिएटर इमोट, डिजिवेस्ट स्मोक ग्रेनेड

रैंक 90 – फोटो टैंपो M24 स्किन

रैंक 100 – नाइटस्केप ग्लेडिएटर सेट (Level 1)

बीजीएमआई गेम में गेमर्स को रॉयल पास के लिए अलग-अलग वेरिएंट स्टेंडर्ड और इलाइट पास का ऑप्शन मिलता है, जिसके लिए उन्हें UC देने होंगे। इसके साथ ही यूजर्स मंथली या कंप्लीट A7 Royale Pass का भी ऑप्शन मिलेगा। मंथली पास में यूजर्स को पहले महीने 1 से 100 लेवल और दूसरे महीने 51 से 100 लेवल ऑफर करता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency