UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स डिस्प्ले के साथ भारत में हुए लॉन्च

ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड UBON ने भारत में नया ईयरपॉड लॉन्च किया है। कंपनी का यह ईयरपॉड UBON J18 Future Pods के नाम से पेश किया गया है। इसमें बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह देश में लॉन्च पहला डिस्प्ले वाला ईयरपॉड है। शानदार डिजाइन के साथ आने वाला यह ईयरपॉड यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के साथ हाई क्वालिटी साउंड ऑफर करते हैं।

UBON J18 Future Pods के फीचर्स की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी), बढ़िया बैटरी बैकअप मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरपॉड्स दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

UBON J18 Future Pods: की कीमत
UBON J18 Future Pods को कंपनी ने भारत में 2499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसे ऑनलाइन कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है।

UBON J18 Future Pods की खूबियां
UBON J18 Future Pods को लेकर कंपनी का दावा है कि ये दमदार बेस साउंड ऑफर करता है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी हाइलाइट स्मार्ट चार्जिंग केस है।

इसमें 1.45-इंच का LED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें इनकमिंग कॉल मैसेज, म्युजिक प्लेबैक, सोशल मीडिया अपडेट और दूसरे जानकारी मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स इसकी मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं।

इस ईयरपॉड के बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 घंटे का बैकअप देती है। इस ईयरबड्स में डायनेमिक ट्रांसड्यूसर के साथ आता है, जो दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है।

UBON के लेटेस्ट ईयरपॉड्स एएनसी और ईएनसी, एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।

Related Articles

Back to top button