रेगिस्तान के बीच में बसे हुए इस शहर की सुन्दरता देख आप भी रह जायेगें हैरान

पूरी दुनिया में घूमने फिरने के लिए ऐसी बहुत सी खूबसूरत स्थान मौजूद हैं जो किसी भी व्यक्ति का मन मोह लेने में सक्षम है, पर क्या आप जानते हैं की  रेगिस्तान के बीचों-बीच भी एक ऐसी जगह मौजूद है जहाँ जाने के बाद आपका मन वहां से लौटने का नहीं करेगा. आजतक आपने रेगिस्तान में सिर्फ रेत ही देखी होगी, पर साउथ पेरू में एक ऐसा शहर मौजूद है जो रेगिस्तान के बीच में बसा है. यहां चारों तरफ हरियाली है और पानी की भी कोई कमी नहीं है. 

The Ultimate Guide To Visiting Huacachina, Peru

ये शहर साउथ अमेरिका के ईसा रेगिस्तान बसा हुआ है और इस शहर का नाम Huacachina है. ये शहर साउथ पेरू से लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. ये शहर  सिर्फ 200 मीटर के दायरे में बसा हुआ है और यहां की आबादी केवल 100 हैं पर यहाँ के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए हमेशा टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. आप यहाँ  पर जाकर  बग्गी राइड और बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं. 

Top 10 Things to See and Do in Huacachina, Peru

इस शहर के बिलकुल बीच में एक तालाब बना हुआ है जिसमे हमेशा पानी से भरा रहता है. ये शहर 1940 में  बहुत मशहूर हो गया था क्योकि उस समय यहां के राजा और शेख इस शहर में घूमने के लिए आते थे. 1990 के बाद इस शहर को टूरिस्ट के घूमने का केंद्र बनाया गया. 

Related Articles

Back to top button