यूपीएससी में प्रोफेसर, प्रबंधक, सहायक आयुक्त समेत विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से मार्केटिंग अधिकारी, ट्रेनिंग ऑफिसर, सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक खनन अभियंता सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए सुनहरा मौका है।

पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको पोर्टल upsconline.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओ.आर.ए.) लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना है उसके आगे दिए गए “आवेदन करें / Apply Now” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ें।
  • मांगी गई सभी डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 83 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मार्केटिंग अधिकारी के लिए 33 पद, ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए 16 पद, सहायक अनुसंधान अधिकारी के लिए 15 पद, सहायक खनन अभियंता के लिए 7 पद, सह- प्राध्यापक के लिए 2 पद, सहायक आयुक्त के लिए 1 पद, परीक्षण अभियन्ता के लिए 1 पद, वैज्ञानिक अधिकारी के लिए 1 पद, कारखाना प्रबंधक के लिए 1 पद, प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) के लिए 1 पद और प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कॉम इंजी.) के लिए 1 पद आरक्षित है।

Related Articles

Back to top button