‘All Eyes on Rafah’: 4 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये फोटो

29 मई की सुबह इंस्टाग्राम को खोलने ही लगभग हर स्टोरी और पोस्ट में ‘All Eyes on Rafah’ इमेज को देखा जा सकता था। केवल एक दिन के अंदर ये पोस्ट इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गई है। बता दें कि 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस इमेज को शेयर किया गया है और ये नंबर लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

इस पोस्ट को हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने भी अपनी फीड पर शेयर किया है। अब सवाल आ रहा है कि ये पोस्ट क्यों वारयल हो रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

4.4 करोड़ बार शेयर हुई इमेज

  • ‘All Eyes on Rafah’ पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 4.4 करोड़ बार पोस्ट किया जा चुका है। ये आंकड़े आज सुबह( 30 मई) तक के है, जो लगातार बढ़ रहे हैं।
  • इसके अलावा इंस्टाग्राम पर लगभग 166000 पोस्ट ऐसे है, जिसमें #alleyesonrafah को टैग किया गया है।
  • इतना ही नहीं इंस्टाग्राम के अलावा ‘ऑल आईज ऑन राफा’ का स्लोगन दूसरे सोशल मीडिया चैनलों पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स पर हैशटैग #alleyesonrafah को एक मिलियन से अधिक बार टैग किया गया है।

क्यों वायरल हो रहा है कैंपेन

  • ‘ऑल आईज ऑन राफा कैंपेन इजरायली सैनिक द्वारा गाजा शहर में चल रहे हमले की ओर दुनिया भर के लोग का ध्यान खींच रहा है।
  • इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और गाजा में सैनिक जमीनी हमले कर रहे हैं, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं।

क्या है ‘All Eyes on Rafah’

  • गाजा में इजरायली हवाई हमलों के बाद से ‘ऑल आईज ऑन राफा’ नाम से एक AI-जनरेटेड इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वयरल हो रही है।
  • इस इमेज में इजरायल के हमले में नागरिकों की मौत की बढ़ती संख्या पर दुनिया भर में लोगों ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • वायरल इमेज में आपको रेगिस्तान में लहे सैकड़ो टेंट के साथ दूर-दूर तक पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। ये हमास के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान राफा में शरण लेने वाले हजारो फिलिस्तीनियों की दुर्दशा को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency