YouTube Playables: फ्री में खेल सकेंगे GTA सहित 75 से ज्यादा गेम्स

गूगल की जानी मानी स्ट्रीमिंग सेवा YouTube ने अपने कस्टमर्स के लिए Youtube playable का विस्तार कर दिया है। YouTube ने बीते मंगलवार यानी 28 मई को अपने Playables फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि यह पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध था। ये फीचर यूजर्स, को बिना किसी डाउनलोड के गेम का कलेक्शन देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

YouTube Playables में खास अपडेट
जानकारी के लिए बता दें कि Playables को पहली बार नवंबर 2023 में 30 आर्केड गेम के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा यह 28 मार्च तक चुनिंदा बाजारों में केवल YouTube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध था।
अब Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सभी यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरू की है, जिससे सभी यूजर्स लिए फ्री-टू-प्ले गेम का कलेक्शन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बिना मिलता है।

शुरू हुआ रोलआउट

YouTube Playables पर है ये गेम

Exit mobile version