8 फ्रेंचाइजी टीमों से विदा हुए ये दिग्गज चैंपियन खिलाड़ी,देखिए पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले एडिशन से पहले सभी आठ फ्रेंचाइजी टीम ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। कुछ टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखा जबकि कुछ ने अपने स्टार खिलाड़ियों तक को भी मेगा आक्शन के लिए रिलीज कर दिया। इशान किशन, राशिद खान, श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल जैसे नाम शामिल हैं।

30 नवंबर मंगलवार को आइपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करना था। पिछले काफी दिनों से तमाम नामों पर चर्चा करने के बाद सभी टीम ने अपने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सबसे पहले अपने चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी।

बड़े खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में जिन स्टार के नाम शामिल नहीं गए उसमें से कई नाम तो चौकाने वाले रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के चैंपियन गेंदबाज राशिद खान को टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया। वहीं मुंबई इंडियंस ने इशान किशन जैसे टाप फार्म बल्लेबाज को जाने दिया। हार्दिक पांड्या खराब फार्म से जूझ रहे थे इसलिए उनके नाम को लेकर भी मुंबई ने ज्यादा चर्चा नहीं की। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रिटेन नहीं किया।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जेसन राय

मुंबई इंडियंस

आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, हार्दिक पांड्या, अनुकुल राय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी काक, राहुल चाहर, क्रिस लिन, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर

राजस्थान रायल्स

रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, ओशेन थामस, एविन लुईस, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मारिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, जोफ्रा आर्चर

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, टिम साउथी

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारसुइस, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, टाम करन, सैम बिलिंग्स

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

एबी डीविलियर्स (संन्यास ले चुके), युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आकाश दीप, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा

पंजाब किंग्स

केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, एडेन मार्करम, आदिल रशिद, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस

चेन्नई सुपर किंग्स

ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, सुरेश रैना, नारायण जगदीशन, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency