Honda की कॉम्पैक्ट सेडान Amaze में मिल रही CNG
जापानी कार निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में दो सेडान और एक एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब पेट्रोल के साथ ही सीएनजी पर भी फोकस कर रही है। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार Amaze को सीएनजी के साथ ऑफर किया जा रहा है। क्या कंपनी की ओर से ऐसा किया जा रहा है और पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वर्जन की कीमत में कितना अंतर है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Amaze में मिलेगी CNG
रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार Amaze को पेट्रोल के साथ ही CNG के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की कुछ डीलरशिप पर ही इस कार को सीएनजी के साथ ऑफर किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है कि होंडा की कार को शोरूम से ही पेट्रोल के अलावा CNG जैसे ईंधन के साथ ऑफर किया जा रहा है। होंडा की ओर से काफी समय पहले ही डीजल इंजन का उपयोग बंद कर दिया था और कंपनी पूरी तरह से पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक वाली कारों की बिक्री कर रही है।
कंपनी ने नहीं दी जानकारी
होंडा की अमेज कार को भले ही सीएनजी के साथ ऑफर किया जा रहा है। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि डीलरशिप के जरिए ही अमेज में सीएनजी को ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अमेज में Lovato की सीएनजी किट दी जा रही है और डीलर के पास से ही इस पर वारंटी भी दी जा रही है।
कीमत में कितना अंतर
होंडा की ओर से अमेज की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपये है। इस कीमत के ऊपर डीलरशिप करीब 75 से 80 हजार रुपये तक अतिरिक्त लेकर सीएनजी को उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि होंडा की ओर से अमेज को भले ही सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, लेकिन इस सेगमेंट में मारुति की ओर से डिजायर, हुंडई की ओर से ऑरा और टाटा टिगोर को भी सीएनजी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।