10 लाख रुपये की कीमत पर मिलती हैं ये पांच सबसे ताकतवर टर्बो पेट्रोल कारें

भारत में सामान्‍य इंजन के साथ ही कई कारों को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को 10 लाख रुपये तक की कीमत पर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है।

Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की ओर से हाल में लॉन्‍च की गई XUV 3XO को सबसे कम कीमत के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जिससे 110 पीएस की पावर मिलती है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को 7.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

Tata Nexon
टाटा की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Nexon को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से Smart (O) वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये तक है। इस एसयूवी के टर्बो पेट्रोल इंजन से 120 पीएस की पावर मिलती है।

Citroen C3
फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉएन की ओर से सी3 हैचबैक कार को भी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। इसके फील वेरिएंट में इस दमदार इंजन को दिया जाता है, जिससे 110 पीएस की पावर मिलती है। कंपनी इस वेरिएंट को 8.47 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करती है।

Nissan Magnite
निसान की ओर से भी मैग्‍नाइट एसयूवी को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसके एक्‍सवी वेरिएंट में इस इंजन को दिया जाता है। जिससे 110 पीएस की पावर मिलती है। कंपनी की ओर से टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक्‍सवी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये रखी गई है।

Tata Altroz
टाटा की ओर से 10 लाख रुपये से कम कीमत पर एक और कार को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से आई-टर्बो अल्‍ट्रोज को 9.2 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस कार को भी इस इंजन से 110 पीएस की पावर मिलती है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency