Hero ने लॉन्च किया Xoom का Combat Edition

Hero MotoCorp ने अपने Xoom स्कूटर को नए Combat Edition में पेश किया है। इसकी कीमत 80,967 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नया हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है और नया वर्जन स्कूटर के वेरिएंट लाइनअप में सबसे ऊपर है। Hero Xoom Combat , Xoom ZX की तुलना में लगभग 1,000 रुपये महंगा है। आइए, जान लेते हैं कि इसमें क्या खास है।

डिजाइन अपडेट
नए Hero Xoom Combat Edition में मैट शैडो ग्रे पेंट स्कीम दी गई है, जिसमें बॉडीवर्क पर कंट्रास्ट ग्राफिक्स दिए गए हैं। नई कलर स्कीम स्पोर्टी स्कूटर को शार्प लुक देती है और यह जेट फाइटर्स से प्रेरित है।

इंजन
इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हीरो जूम कॉम्बैट में भी 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। ये पावरट्रेन 7,250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, जिसे सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

स्पेसिफिकेशन
सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैण्डर्ड है।

फीचर्स
इस स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, सिग्नेचर LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एच-शेप्ड LED टेललाइट शामिल है, जो अब हीरो के नए प्रीमियम टू-व्हीलर रेंज में आम बात है। आपको बता दें कि Hero Xoom कॉर्नरिंग लाइट फंक्शन के साथ आने वाला सेगमेंट फर्स्ट स्कूटर है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency