गौतम अदाणी के इस फैसले के बाद रॉकेट बना बीएचईएल के शेयर

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में 14.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। कंपनी को अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited ) से 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। इस वजह से आज बीएचईएल के शेयर में तेजी आई।

बीएसई पर स्टॉक 14.57 प्रतिशत उछलकर 292.45 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 14.48 फीसदी चढ़कर 292.35 रुपये पर पहुंच गया.

आज अदाणी पावर के शेयर भी लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 782.30 रुपये पर पहुंच गए।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित 2×800 मेगावाट बिजली परियोजना के लिए उपकरण (बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख के लिए 5 जून को अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि ऑर्डर की कुल कीमत जीएसटी को छोड़कर 3,500 करोड़ रुपये से अधिक है। बीएचईएल ने कहा कि बॉयलर और टरबाइन जनरेटर का निर्माण क्रमशः उसके त्रिची और हरिद्वार प्लांट में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency