वास्तु टिप्स: घर में गलती से भी उल्टी न रखें ये चीजें
ऐसा माना जाता है कि घर की हर एक चीज को वास्तु के अनुसार रखने से परिवार के माहौल में एक सकारात्मकता बनी रहती है। इसी प्रकार वास्तु शास्त्र (Vastu Upay in Hindi) में कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया गया है, जिन्हें घर में गलती से भी उल्टा नहीं रखना चाहिए, वरना आपके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं।
बढ़ने लगते हैं लड़ाई-झगड़े
आपके घर में बड़े-बुजुर्गों ने आपको जूते-चप्पल आदि उल्टा रखने पर जरूर टोका होगा। ऐसा माना जाता है कि उल्टे रखे जूते-चप्पल घर में लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकते हैं। साथ ही कुछ मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं। ऐसे में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि अपने जूते-चप्पल आदि कभी उल्टा होने पर उन्हें तुरंत सीधा कर दें।
दुर्भाग्य ला सकती है ऐसी बाल्टी
अपने घर के बाथरूम में भी वास्तु नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि बाथरूम में बाल्टी को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए और न ही खाली रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। यदि आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो भी इसमें थोड़ा-सा पानी भरकर रखें।
रसोई संबंधी वास्तु नियम
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह रसोई के बर्तनों को उल्टा रख देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोईघर में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। वरना इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसके साथ ही कड़ाही को भी उल्टा रखने की मनाही है। वास्तु के अनुसार, इससे भी घर में इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, जो काफी समस्याओं का कारण बनती है।