मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन जरुर करें ये काम ,सभी इच्छाएं होगी पूरी

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की भक्तिभाव से पूजा-आराधना की जाती है। इससे व्रती के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आगमन होता है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्तवन का पाठ करने से घर की सभी परेशानियां दूर होती हैं। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से व्रती के सकल परिवार की रक्षा मां लक्ष्मी स्वयं करती हैं। इस दिन वैभव लक्ष्मी व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत को पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं। इस दिन शुक्र ग्रह की पूजा की जाती है, जिससे व्यक्ति के कारोबार, करियर, धन, सफलता, प्रेम संबंध का उचित नियंत्रण होता है। इस व्रत को कम से कम 11 अथवा 21 शुक्रवार जरूर करना चाहिए। इस व्रत को लगातार करने का प्रावधान नहीं है। अगर किसी वजह से आप किसी शुक्रवार को पूजा नहीं कर पाते हैं, तो भी आप इसे नियमित रख सकते हैं। व्रत पूरा हो जाने पर शुक्रवार के दिन इसका उद्यापन करना चाहिए। अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ये सरल उपाय जरूर करें

किस दिशा में रखें प्रतिमा

-चिरकाल में भगवान शिव ने गणेश जी का वध कर दिया तो उन्होंने अपने दूतों को उत्तर दिशा में भेजा और कहा -जो भी इस दिशा में पहले दिख जाए। उसका मस्तिष्क ले आएं। उस समय भगवान शिव के दूतों ने ऐरावत का मुख लाया था। इसलिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा उत्तर दिशा में अवस्थित करें। घर में पूजा स्थल उत्तर अथवा उत्तर पूरब दिशा में रहना चाहिए। मां लक्ष्मी की प्रतिमा भगवान गणेश के दाहिनी ओर रखें।

-मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग अति प्रिय है। अत: शुक्रवार के दिन मां को मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग का फूल अर्पित करें। साथ ही आप गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें।

-मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गुलाब का फूल अवश्य भेंट करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही फूल, फल, धूप-दीप आदि से माता की पूजा-आराधना करें।

-मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है। इसके लिए घर की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। ध्यान रखें कि घर में मकड़ी के जाले न लगे हो।

-धार्मिक मान्यता है कि माता के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे घर की सभी समस्याओं का समाधान होता है।

Related Articles

Back to top button