जानिये पंचायत के किरदारों को
एक छोटे से गाँव, फुलेरा के भोले-भाले लोगों की ज़िन्दगी के जटिल किस्सों की कहानी है, पंचायत। जो अपनी सशक्त कहानी और दमदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। आइये Web Story के माध्यम से जानते हैं इसके प्रमुख किरदारों को।
- जानिये पंचायत के किरदारों को