मुंबई टेस्ट मैच में जानिए कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन,भारत करेगा कौन-कौन से बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये देखने वाली बात होगी। माना जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली तीन बदलाव कर सकते हैं। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा था। ऐसे में भारत इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान विराट कोहली की वापसी के साथ मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा या फिर अजिंक्य रहाणे में से किसी एक बल्लेबाज को बाहर जाना होगा। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन रिद्धिमान साहा ने कानपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रन बनाकर खुद को साबित किया हुआ है। इसके अलावा इशांत शर्मा की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

न्यूजीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगे, लेकिन मुंबई की उछाल भरी पिच को देखते हुए कप्तान केन विलियमसन तेज गेंदबाज नील वैग्नर को मौका दे सकते हैं। ऐसे में संभव है कि टीम से विलियम समरविले को बाहर बैठना पड़े और वैग्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।ADVERTISING

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टाम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउथी, एजाज पटेल और नील वैग्नर।

Related Articles

Back to top button