एआईईएसएल में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पदों पर हो रही भर्ती

सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। एआई इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड (AIESL) की ओर से एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेनी एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 25 जून 2024 रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक जारी रहेगी।

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध करवा दिए गया है।

क्या है योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में 2/ 3/ 4 वर्षीय डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त करने के साथ ही अन्य योग्यता पूरी की हो। इसके अतिरिक्त आवेदन के समय अभ्यर्थी की अधिकतम आयु अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की 35 वर्ष, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 38 वर्ष एवं एससी/ एसटी वर्ग की 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये तय किया गया है।

कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एआई इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट एवं टेक्निकल एसेसमेंट एवं पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 100 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency