सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च,जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत

सैमसंग की तरफ सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिससे Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल सस्ते 5G स्मार्टफोन मार्केट में Realme और Xiaomi का कब्जा रहता था। लेकिन अब Samsung ने अमेरिका में Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 249.99 डॉलर (करीब 18,700 रुपये) है। Galaxy A13 5G स्मार्टफोन की बिक्री अमेरिका में तीन दिसंबर से शुरू होगी।

Galaxy A13 5G भारत में कब होगा लॉन्च

Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाना है। फोन का प्रोडक्शन नोएडा स्थित फैक्ट्री में शुरू हो गया है। Samsung भारत में Galaxy A13 स्मार्टफोन के 4G और 5G दोनों मॉडल को पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो भारत में Samsung Galaxy A13 4G मॉडल की शुरुआत कीमत 12,999 रुपये होगी। फोन को दिसंबर के आखिरी या फिर जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल Galaxy A13 5G की लॉन्चिंग की कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। 

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A13 5G में 6.5 इंच की HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसे 1TB तक एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वही सेकेंड्री लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A13 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में NFC सपोर्ट दिया गया है। और कनेक्टिविटी के लिए डु्अल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button