पंचायत 3′ और ‘गुल्लक 4’ के बाद टीवीएफ ने किया नये शो सिस्टरहुड का एलान
प्राइम वीडियो पर इन दिनों पंचायत का तीसरा सीजन धूम मचा रहा है। फुलेरा गांव में प्रधान जी, सचिव जी, उप प्रधान जी और सहायक की जिंदगी लोगों का मनोरंजन कर रही है। वहीं, सोनी लिव पर गुल्लक का चौथा सीजन मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलकियों के जरिए मनोरंजन कर रहा है।
एक तरह गांव की कहानी है तो दूसरी तरफ छोटे शहर के एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की दास्तान है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आ रहे इन दोनों शोज को जोड़ने वाली कड़ी है निर्माता कम्पनी द वायरल फीवर यानी टीवीएफ।
ओटीटी की दुनिया में टीवीएफ ने जितने करीब से जिंदगी को छुआ है, वैसा पहले कम ही हुआ है… और नये शोज के साथ ये सिलसिला जारी है। पंचायत 3 और गुल्लक सीजन 4 के बाद टीवीएफ ने नये शो सिस्टरहुड का एलान किया है। इस शो के जरिए टीवीएफ एक बार फिर स्कूल, स्टूडेंट्स और टीचर्स की दुनिया में उतर रहा है।
क्या है सिस्टरहुड की कहानी?
सिस्टरहुड की कहानी एक सदी पुराने ऑल-गर्ल्स स्कूल पर आधारित है, जिसका नाम है- SISTRS। इस सीरीज के केंद्र में स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़कियों जोया, निकिता, एन और गार्गी की जिंदगी है, जो अपने एडल्टहुड की ओर बढ़ रही हैं।