Xiaomi 14 CIVI: दो फ्रंट कैमरा वाला फोन खरीदने का शानदार मौका

शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बीते दिन, 12 जून को Xiaomi 14 CIVI लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में लेकर आई है।

अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शाओमी के इस न्यूली लॉन्च फोन पर मिलने वाली धमाकेदार डील को चेक कर सकते हैं।

फोन करें प्री-बुक, 20 जून से शुरू होगी शिपिंग
कंपनी इस फोन को प्री-बुक करने का मौका मिल रहा है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mi.com/ से बुक कर सकते हैं। फोन को प्री-बुक करने पर रेडमी वॉच फ्री पा सकेंगे। फोन की शिपिंग 20 जून से शुरू होगी।

Xiaomi 14 CIVI की कितनी है कीमत
Xiaomi 14 CIVI की कीमत की बात करें तो इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में लेकर आई है। फोन की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है-

  • Xiaomi 14 CIVI का 8GB+256GB वेरिएंट 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
  • Xiaomi 14 CIVI का 12GB+512GB वेरिएंट 47,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

हालांकि, फोन को बैंक डिस्काउंट के साथ 3000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। फोन 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लेकर आई है। फोन 4nm पावर- एफिशिएंट मैन्यूफैक्चरिंग प्रॉसेस के साथ आता है।

डिस्प्ले- शाओमी फोन 1.5K 6.55 इंच एमोलेड स्क्रीन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- शाओमी का यह फोन LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage के साथ आता है। फोन दो वेरिएंट 8GB + 256GB | 12GB + 512GB में लाया गया है।

कैमरा- शाओमी का नया फोन 50MP Light Fusion 800 image sensor के साथ आता है। फोन, 50MP Leica 50mm telephoto camera, 12MP Leica ultra-wide camera से लैस है।

शाओमी का यह फोन दो फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन 32MP Primary selfie camera और 32MP Ultrawide selfie camera के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग- Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन को कंपनी 4700mAh बैटरी के साथ लेकर आई है। फोन 67W Fast charging support के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency