100W फास्ट चार्जिंग और 16 GB रैम वाले वीवो के फोल्डेबल फोन की आज है पहली सेल

वीवो ने भारत में 6 जून को अपना पहला फोल्डेबल फोन, एक्स फोल्ड 3 प्रो लॉन्च किया था। यह फीचर-पैक डिवाइस अब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि ये सैमसंग और वनप्लस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के पास मौजूद फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है।

इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें आपको 5700 mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16 GB तक रैम मिलता है। कीमत की बात करें तो इसे 1.50 लाख से अधिक कीमत के साथ पेश किया गया है। आइये इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

X Fold3 Pro की कीमत
X Fold3 Pro के 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है, जो सेलेस्टियल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
कस्टमर्स 13 जून, 2024 से इस डिवाइस को Amazon, Flipkart, vivo India-store और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

X Fold3 Pro के ऑफर्स

  • आफर्स की बात करें तो आप इसे नॉ कॉस्ट EMI या जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन के साथ केवल 6666 रुपये/माह की आसान EMI पर खरीदने सकते हैं।
  • इसके अलावा आप ICICI, SBI, HDFC, AMEX और HSBC बैंकों के साथ 10% या 15000 रुपये तक का तत्काल कैशबैक पा सकते हैं।
  • कस्टमर्स को 10,000 रुपये तक का V-अपग्रेड एक्सचेंज बोनस मिलता है। साथ ही V-शील्ड सुरक्षा पर 20% का डिस्काउंट मिलता है।
  • आपको 6 महीने तक के लिए विशेष वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलती है।

Vivo X fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले-
इस फोन में 8.03-इंच LTPO AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED बाहरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- आपको इस डिवाइस के साथ लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा, जिसमें एड्रेनो 750 GPU, 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में एक डेडिकेटेड V3 चिप दिया गया है, जो कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाएगा।

कैमरा- इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

बैटरी- आपको इस डिवाइस में 5,700mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 100W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency