छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आज 13 मई, 2024 से सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- psc.cg.gov.in के माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 जून, 2024 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए संपादन/सुधार विंडो 29 से 30 जून तक खुली रहेगी।

सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के तीन जिलों: बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर (छत्तीसगढ़) में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। सीजीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जजों के लिए कुल 49 रिक्तियों को भरना है।

सिविल जज मुख्य परीक्षा की तारीख सीजीपीएससी की वेबसाइट पर उचित समय पर घोषित की जाएगी।

आवेदन शुल्क
राज्य के बाहर के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों के समस्त आवेदकों को पोर्टल शुल्क जी.एस.टी. शुल्क भी देना होगा

आवेदन करने हेतु आवेदक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग अथवा यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन

Exit mobile version