वेंटिलेटेड सीट के साथ आती हैं ये अफोर्डेबल कार
लगातार गर्मियां का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके पास ऐसी कार हो, जिसका केबिन ठंडा रहे। कार के केबिन को ठंडा रखने के लिए एसी वेंट्स का ढंग से काम करना जरूरी है। इसके अलावा वेंटिलेडेट सीट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी पैसेंजर को कूल इंटीरियर एक्सपीरिएंस देते हैं। आइए, Ventilated Seats के साथ आने वाली Affordable Cars के बारे में जान लेते हैं।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती कार है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स उपलब्ध हैं। इसके एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट से ये फीचर उपलब्ध है। वेंटिलेटेड सीटों वाले सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Kia Sonet
किआ सोनेट एक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन के साथ आती है। वेंटिलेटेड सीट्स फीचर HTX प्लस वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Maruti Suzuki XL6
XL6 वर्तमान में वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन के साथ पेश की जाने वाली सबसे सस्ती मारुति सुजुकी कार है। यह फीचर केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Skoda Slavia
स्कोडा स्लाविया के टॉपिंग स्टाइल ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं और इसके नॉन-सनरूफ वर्जन की कीमत 14.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, स्लाविया की तरह वर्टस भी वेंटिलेटेड सीट्स के साथ उपलब्ध है और इसे 14.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।