इंसान ही नहीं शेर के दिल की धड़कन माप रही Apple Watch; वैट ने किया दावा

कई स्मार्टवॉच कंपनी अपने डिवाइस में हेल्थ से जुड़ी कई सुविधाएं पेश करती है और एपल भी उनमें से एक है। हमने पहले भी ऐसे कई किस्से सुने हैं, जिसमें एपल वॉच ने लोगों की जान बचाई है। मगर एक नई वीडियो से पता चला है कि ये वॉच केवल इंसानों के लिए ही नहीं ब्लकि जानवरों के लिए भी बहुत कारगर है खास शेरों के लिए…

जी हां इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आई है , जिसमें एक शेर के जीभ पर एपल वॉच बांधी गई है और इसकी मदद से शेर के दिल की धड़कन को मापा जा रहा है। ये एक पशु चिकित्सक द्वारा शेयर की गई वीडियो है। आइये इसके बारे में जानते है।

Apple Watch माप रहा शेर का हार्ट रेट
ऑस्ट्रेलियाई पशु चिकित्सक डॉ. क्लो ब्यूटिंग, एक वन्यजीव पशु चिकित्सक जिन्हें ऑनलाइन @Jungle_doctor के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें शेर पर Apple Watch का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वीडियो में एक बेहोश शेर को दिखाया गया है जिसकी जीभ पर एक Apple Watch रखी गई है। डॉ. ब्यूटिंग के अनुसार यह ‘ऑफ-लेबल’ उपयोग पशु संरक्षण में प्रौद्योगिकी की क्षमता को उजागर करता है। इस पोस्ट में कैप्शन में लिखा है कि @apple Watch एक शेर की हृदय गति को माप सकता है यदि आप इसे जीभ पर बांधते हैं।

पहली बार किसने उपयोग की तकनीक

कैसे काम करती है एपल वॉच

Exit mobile version