10 हजार रुपये से कम कीमत में घर ले आइए  ये बेस्ट टैबलेट

पापा को क्या गिफ्ट दे? इसका जवाब ढूंढना वैसे भी मुश्किल है पर और मुश्किल तब होता है जब बजट भी कम हो। अगर आपके पापा को टेक डिवाइस पसंद है तो आज हम आपके लिए 10,000 रुपये के अंडर आने वाले बेस्ट टैबलेट्स (Tablets Under 10k) की लिस्ट लेकर आए हैं।

आपतको बता दें कि हर साल 16 जून फादर्स डे (Fathers Day 2024) मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपने फादर्स को गिफ्ट देना तो बनता है। अगर आप अपने पापा के लिए कम बजट में अच्छा गिफ्ट ढूंढ रहे हैं तो आप HONOR, Samsung और Lenovo जैसे ब्रांड्स के टैबलेट्स दे सकते हैं।

HONOR Pad X8
आप अपने पिता जी को HONOR Pad X8 टैबलेट गिफ्ट कर सकते हैं। यह टैबलेट आपको Amazon पर सिर्फ 8,999 मिल जाएगा। इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है और कंपनी के हिसाब से इसकी सिंग्ल चार्ज पर इसकी बैटरी लाइफ 14 घंटे की है।

स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज-
32GB और 3GB RAM

स्क्रीन का साइज- 10.1 Inches

डिस्पले रिजॉल्यूशन- मैक्सिमम1920 x 1200 Pixels

वजन- केवल 460 ग्राम

कोर प्रोसेसर- Mediatek MT8786 8

Samsung Galaxy Tab A 10.1
Samsung Galaxy Tab A 10.1 भी पापा को गिफ्ट करने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। यह टैबलेट आपको मात्र 9,649 रुपये में Amazon पर मिलेगा। इस टैबलेट की परफॉर्मेंस स्मूथ होती है और इसका कैमरा भी काफी शानदार होता है।

स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज कैपेसिटी-
32 GB इंटरनल मेमोरी और 32 GB तक एक्सपैंडेबल

स्क्रीन का साइज-10.1 इंच

ऑपरेटिंग सिस्टम- Android

कोर प्रोसेसर- GHz Exynos 7904

बैटरी- 6150 mAH

Lenovo Tab M10
अमेजन से Lenovo Tab M10 को 9,879 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टैब का वीडियो कॉलिंग और ऑडियो एक्सपीरियंस काफी शानदार है। वैसे भी Lenovo एक विश्वसनीय ब्रांड है। इसमें माइक्रोफाइबर इंटीरियर दिया जाता है जो टैबलेट को खरोंज, धूल से बचाता है।

स्पेसिफिकेशन
मेमोरी स्टोरेज-
32 GB

स्क्रीन का साइज- 10.1 इंच

ऑपरेटिंग सिस्टम- Android

कैमरा- 5MP प्राइमरी कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा

कोर प्रोसेसर- 2GHz Qualcomm Snapdragon 429 क्वाड

बैटरी- 4850mAH

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency