Motorola A10V: 1200 रुपये से कम में मिल रहा है तगड़ी बैटरी वाला फोन
स्मार्टफोन से अलग एक कीपैड वाला फोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
1200 रुपये से कम में मोटोरोला का डुअल सिम वाला कीपैड फोन खरीद सकते हैं। फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। आइए जल्दी से इस फोन के की फीचर्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें।
Motorola A10V की खासियतें
- मोटोरोला का यह फोन वॉइस फीचर के साथ आता है।
- सीपीयू मॉडल की बात करें तो फोन MediaTek Helio के साथ आता है।
- Motorola A10V फोन डुअल सिम कनेक्टिविटी से लैस है।
- फोन 800mAh बैटरी के साथ 7 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है।
- फोन में 32GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में वायरलेस एफएम की सुविधा भी मिलती है।
दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं मोटोरोला फोन
मोटोरोला फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन ब्लैक और टिअल ब्लू में खरीद सकते हैं। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से चेक कर सकते हैं।
मिल रही 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी
मोटोरोला के इस फोन पर कंपनी 2 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रही है। कंपनी सभी मोटोरोला कीपैड मोबाइल फोन के लिए इस तरह की वारंटी देने का वादा करती है।
1200 से कम में फोन के साथ क्या मिलेगा
मोटोरोला का फोन खरीदते हैं तो आपको सिंगल डिवाइस ही नहीं मिलता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन खरीदने पर आपको पावर एडैप्टर भी हैंडसेट के साथ दिया जाता है। फोन के वजन की बात करें तो यह डिवाइस 82 g वजन के साथ आता है।