ताहिरा कश्यप की पहली फिल्म की रिलीज डेट का एलान
बॉलीवुड में अभी तक ‘क्वीन’, ‘क्रू’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ समेत कई वीमेन ओरिएंटेड फिल्में बनी हैं, जिसमें अलग-अलग स्टार्स के साथ नई कहानियां देखने को मिली। अब इस लिस्ट में एक और मूवी का नाम शामिल होने गया है और वो है ‘शर्माजी की बेटी’। बीते साल इस फिल्म का जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था।
अब इसके मेकर्स ने फिल्म के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने निर्देशन में अपना डेब्यू किया था। चलिए जानते हैं यह मूवी कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है।
यहां देखें फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’
सैयामी खेर, साक्षी तंवर और दिव्या दत्त स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसी महीने 28 जून को यह मूवी स्ट्रीम होने वाली है। अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को ताहिरा कश्यप ने लिखा और निर्देशित किया है।
आयुष्मान खुराना ने किया रिएक्ट
प्राइम वीडियो के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। आयुष्मान ने इस पर दिल वाला इमोजी शेयर किया। अप्लॉस एंटरटेनमेंट ने लिखा कि सुपर-शर्मा से मिलने के लिए सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। इनके अलावा टिस्का चोपड़ा और नीति मोहन समेत कई स्टार्स ने भी इस पर रिएक्शन दिया।
क्या होगी फिल्म की कहानी
शर्माजी की बेटी पांच महिलाओं की लाइफ पर आधारित है। यह फिल्म महिलाओं के सपनों को पंख देने का काम करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा यह मूवी सपनों को पाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों को भी बखूबी दिखाएगी। अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी, परवीन और वंशिका तपारिया भी इस मूवी ने नजर आएंगी।