आखिर क्यों Yamaha RX100 के लॉन्च में हो रही देर, जानिए

आपको नब्बे के दशक की यामहा की मशहूर बाइक Yamaha RX 100 याद ही होगी। जो आपके जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार पिक-अप के कारण यह बाइक देश में बहुत लोकप्रिय रही। हाल ही में इस मोटरसाइल को फिर से भारत में लॉन्च होने की खबरे सामने आई थी। लेकिन अब इसकी लॉन्च मुश्किल है।

इसके बारे में यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इसकी लॉन्च में आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। आइए जानते हैं कि इसे दोबारा बाजार में लाने में क्या दिक्कतें आ सकती हैं।

बाइक में ‘रिंग-डिंग-डिंग’ साउंडट्रैक देना मुश्किल
RX100 का साउंडट्रैक ‘रिंग-डिंग-डिंग’ था, जिसे फिर से मोटरसाइकल में देना एक बड़ा टास्क हो सकता है। दरअसल यह बाइक पहले 2-स्ट्रोक इंजन के साथ आती थी, जिसे प्रदूषण के कारण बनाना बंद कर दिया गया। अब अधिकतर सभी बाइक 4-स्ट्रोक इंजनों के साथ आती है, जो पर्यावरण के अनुकूल है। 4-स्ट्रोक इंजनों के साथ के साथ ‘रिंग-डिंग-डिंग’ साउंडट्रैक को बनाना एक तरह से असंभव काम है।

कम वजन में बनाना मुश्किल
RX100 के आधुनिक अवतार को पुराने स्कूल स्टाइल में दिया जा सकता है। लेकिन पहले वह जिस वजन में आती थी उसी वजन में इसे बनाना काफी मुश्किल है। ईशिन चिहाना के मुताबिक, 100cc बाइक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती हैं। बाइक के प्रफोर्मेंश को बढ़ाने के लिए उसमें कम से कम 200cc के इंजन को लगाना पड़ेगा। जिसके चलते इसका वजन बढ़ जाएगा।

2026 के बाद हो सकती है लॉन्च
हाल में बताया गया था कि यह बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह बाइक 2026 के बाद लॉन्च हो सकती है। लेकिन इसे बनाने में आने वाली परेशानियों को देखर ऐसा लग रहा है कि इसे अभी मार्केट में आने में 3 से 4 साल और लग सकते हैं। यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने ये बाते जीगव्हील्स डॉट कॉम को एक इंटरव्यू के दौरान बताया।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency