खास तरीके का उपयोग कर दिल्‍ली एनसीआर को प्रदूषण और गर्मी से राहत दिलाएगी NHAI

दिल्‍ली एनसीआर सहित पूरा उत्‍तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान हो रहा है। ऐसे में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से महत्‍वपूर्ण कदम उठाते हुए खास तरीके से राहत दिलाने की कोशिश को शुरू किया जाएगा। संस्‍थान की ओर से किस तरह का कदम उठाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

खास तरीके से मिलेगी राहत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्‍ली एनसीआर के आस-पास एक अनूठी पहल को शुरू करेगा। इस पहल के तहत NHAI बड़ी संख्‍या में पौधों को लगाएगा। इसके लिए खास मियावाकी पद्धति का उपयोग किया जाएगा।

कितनी जगह पर लगाए जाएंगे पौधे
मियावाकी जैसी पद्धति से पौधे लगाने के लिए दिल्‍ली एनसीआर में करीब 53 एकड़ से ज्‍यादा जमीन की पहचान कर ली गई है। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा क्षेत्र पर 4.7 एकड़, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा खंड पर सोहना के पास 4.1 एकड़, हरियाणा में अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर के एनएच 152डी पर चाबरी और खरखरा इंटरचेंज पर लगभग पांच एकड़, एनएच-709बी पर शामली बाईपास पर 12 एकड़ से ज्‍यादा जमीन, गाजियाबाद के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दुहाई इंटरचेंज पर 9.2 एकड़ और उत्तर प्रदेश में एनएच-34 के मेरठ-नजीबाबाद खंड के पास 5.6 एकड़ जमीन शामिल है।

क्‍यों खास है मियावाकी पद्धति
मियावाकी पद्धति मुख्‍य तौर पर जापान की अनूठी पद्धति है, जिसके जरिए पौधों को बड़ा किया जाता है। इसके जरिए काफी कम समय में घने, देसी और जैव विविधता वाले वनों का निर्माण किया जा सकता है। इस पद्धति से, पेड़ दस गुना तेजी से बढ़ते हैं। इसका फायदा यह होता है कि इनसे आवाज, धूल को तो रोका ही जा सकता है। साथ ही इनके कारण ग्राउंड वॉटर लेवल को बेहतर किया जा सकता है।

पूरे भारत में होगा विस्‍तार
मंत्रालय के मुताबिक अगर इस तरह की पद्धति के नतीजे सफल हो जाते हैं, तो फिर पूरे देश में इस पद्धति के जरिए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे को हरा-भरा बनाने के साथ ही प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय