Gmail की इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, बिना इंटरनेट के भी ठीक समय पर सेंड हो जाएगा मेल

गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। जीमेल पर मेल इंटरनेट कनेक्शन के साथ भेजा जाता है।

कैसा हो अगर आपका जरूरी मेल बिना इंटरनेट के सही समय पर सेंड हो जाए। जी हां, जीमेल के एक खास फीचर के साथ इस तरह से मेल सेंड किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जीमेल की इस शानदार ट्रिक के बारे में ही बता रहे हैं।

जीमेल पर मेल कर सकते हैं शेड्यूल
जीमेल पर मेल को शेड्यूल करने की सुविधा मिलती है। एक बार मेल शेड्यलू कर लेते हैं तो बिना इंटरनेट के भी आपका मेल शेड्यूल किए गए टाइम पर सेंड हो जाता है। शेड्यूल करने के दौरान मेल शेड्यूल्ड कैटेगरी में नजर आता है।

पीसी पर ऐसे शेड्यूल करें मेल

  • सबसे पहले जीमेल ओपन करना होगा।
  • अब मेल टाइप करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा।
  • अब पूरा मेल टाइप करने के बाद Send के दांयी ओर more send options पर क्लिक करना होगा।
  • अब schedule send के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब Pick Date And Time पर टैप करना होगा।
  • डेट और टाइम की डिटेल्स शेयर करने के बाद schedule send पर क्लिक करना होगा।

एंड्रॉइड फोन पर ऐसे शेड्यूल करें मेल

  • सबसे पहले जीमेल ओपन करना होगा।
  • अब मेल टाइप करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा।
  • अब पूरा मेल टाइप करने के बाद Send के दांयी ओर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब schedule send पर टैप करना होगा।
  • अब Pick Date And Time पर टैप करना होगा।
  • डेट और टाइम की डिटेल्स शेयर करने के बाद schedule send पर क्लिक करना होगा।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय