नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू

बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर, प्रोजेक्ट फाइनेंस, एजीएम क्रेडिट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही एनएचबी की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 जून 2024 से शुरू कर दी गई है।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए एनएचबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर या इस पेज से दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एवं फीस जमा करना की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 तय की गई है।

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ CA / ICAI / CFA / MBA/ मास्टर डिग्री/ बीई (CS/IT)/ बीटेक/ बीएससी (CS/IT)/ एमएससी (CS/IT) आदि किया हो। इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 21 से 60 एवं अधिकतम आयु 30 से 63 वर्ष तय की गई है। पात्रता की विस्तृत जांच के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Opportunities पर जाएं और भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और उसके बाद हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपये एवं एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency